बुरहानपर शाहपुर थाने शेत्र के ग्राम बख्खारी मे रात के समय करीब ढाई बजे के लगभग किसान राधेश्याम आत्माराम चौधरी के घर अज्ञात चोरो ने डकैती को अंजाम दिया कृषक राधेस्याम ने बताया कि चोरो ने 35 लाख रुपये की ज्वेलरी पर हात साफ किया है किसान ने शाहपुर थाने में सूचना दि घटना स्थल पहुच पुलिस ने स्क्वाड डॉग की मदत से जांच कर छानबीन की शाहपुर थाना प्रभारी जितेंन्द्र सिंह ने बताया कि किसान के घर 15 लाख के करीब के सोने के गहनों की चोरी हो गई है किसान की शिकायत पर हम मामले की छानबीन कर जल्द चोरो को पकड़ेंगे
<no title>