भारत सरकार शहरी विकास एवं आवासन मंत्रालय द्वारा देश के चयनित 100 स्मार्ट सिटी एवं 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले अन्य 14 शहरो में सरल जीवन यापन के माध्यम से सर्वेक्षण कर देश की सबसे अच्छे रहने योग्य शहरो का चयन कर रैकिंग जारी की जावेगी। यह सर्वेक्षण दिनांक 1 फरवरी से प्रारम्भ होकर 29 फरवरी 2020 तक संपन्न होगा। शहरो की रैकिंग शहर में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओ की अद्योसरंचना बिजली, पानी, सडक, शिक्षा, आवास, स्वास्थ्य सेवाएंे, प्रदुषण की स्थिति, जनमान्स की सुरक्षा, लोक परिवहन की स्थिति, वित्तीय सुविधाऐं, रोजगार, अपराधो की स्थिति, व्यापार की सरलता आदि के संबंध में निर्धारित मापदण्डो के आंकडो एवं उक्त सुविधआो के संबंध में आमजन द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के आधार पर की जावेगी।
फीडबेक देने वालो को मंत्रालय द्वारा रेंडमली चयनित कर किया जाएगा पुरस्कृत
स्मार्ट सिटी अधीक्षण यंत्री श्री डीआर लोधी ने बताया कि शहर के नागरिको से सरल जीवन सूचकांक के सर्वे में बढ चढकर भाग लेने की अपील की गई और इन्दौर को स्वच्छता की तरह देश के संबसे रहने योग्य शहर के सर्वे सरल जीवन यापन सूचकांक 2019 में नंबर वन बनाने की अपील की गई। उन्होने यह भी बताया कि सरल जीवन यापन सूचकांक 2019 में फीडबेक देने वालो नागरिको का भारत सरकार शहरी विकास एवं आवासन मंत्रालय द्वारा रेन्डमली चयनित कर उसे पुरस्कृत भी किया जावेगा। इसके साथ ही महापौर एवं विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड व आयुक्त श्री आशीष सिंह द्वारा शहर के जागरूक नागरिको को सरल जीवन यापन सुचकांक 2019 के सेर्व में भाग लेकर लिंक व क्युआर कोड को स्कैन कर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे कर शहर को देश में सबसे अधिक योग्य नंबर वन बनाने के लिये इंदौर शहर को फीडबेक बनाने की अपील की गई है।